जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Planes in Jalandhar’s Sky : जालंधर में Indian Air Force की विश्व प्रसिद्ध Aerobatic Team सूर्य किरण के एक विमान की कलाबाजियों ने सभी लोगों को अपनी और खींचा। बहुत ख़ुशी से जालंधरवासी कई देर तक आसमान को निहारते रहे। लगभग पौने घंटे के दौरान आसमान पूरी तरह से रंगारंग नजर आया। आसमान में लाल रंग के हॉक एमके 132 विमान की कलाबाजियों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। आज 15 सितंबर भी इन्ही विमानों ने कलाबाजियों के जरिए लोगों को अपनी और खींचा।
यह भी पढ़ें : Rojgar Mela in Jalandhar – बेरोज़गार नौजवानों को रोज़गार के अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रहे है रोज़गार मेले: डिप्टी कमिश्नर
ऐसा आने वाले 1-2 दिन और देखने को मिल सकता है। पूरा देश Flying Officer Nirmaljit Singh Sekhon का बलिदान दिवस मना रहा है। उन्होंने 14 सितंबर, 1971 को भारत-पाक युद्ध के दौरान कश्मीर स्थित श्रीनगर Air Base की सुरक्षा के लिए अपनी जान दे दी थी। उन्ही के इस बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए ये दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान आसमान में Aerobatic Team की तरफ से विभिन्न कलाबाजियां कर Flying Officer Nirmaljit Singh Sekhon को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
Planes in Jalandhar’s Sky : जालंधर के आदमपुर में इस दौरान Indian Air Force की Aerobatic Team की तरफ से अभ्यास किया जा रहा है, जिसे लोग घंटों निहारते रहे। आगामी 17 और 18 सितंबर को Air Show का आयोजन किया जाना है। उसी के सिलसिले में आज भी जालंधर में कई विमान आसमान में उड़ते दिखाई दिए। लोग बेहद उत्सुकता से सुबह ही अपनी छतों पर चढ़कर विमानों को निहार रहे थे।