जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Register for free coaching classes : ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो में सामाजिक और आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्गों के युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के लिए मुकाबलों की परीक्षायों की तैयारी के लिए मुफ़्त कोचिंग क्लासों की शुरुआत की जा रही है, जिस संबंधी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते ज़िला रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो के डिप्टी डायरैक्टर नीलम महे ने बताया कि कोचिंग क्लासों में दाख़िला टैस्ट के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की योग्यता कम से- कम ग्रेजुएशन होना अनिर्वाय है और इच्छुक युवा गूग्गल लिंक https//:forms.gle/yozU57UhbmJnu7Yb7 पर रजिस्टर कर सकते हैं।
Register for free coaching classes : उन्होंने युवाओं को बढ़- चढ़ कर इन कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का न्योता दिया ताकि वह भविष्य में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं की उपयुक्त तैयारी करके अपनी मनपसंद नौकरी प्राप्त कर सकें। डिप्टी डायरैक्टर ने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स की तीसरी मंजिल स्थित ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो के दफ़्तर कमरा नं. 313 में पहुँच की जा सकती है या दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------