PRESIDES OVER AGM OF DISTRICT RED CROSS SOCIETY
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई में आने वाली हर मुश्किल को दूर करने के उद्देश्य से रैड्ड क्रास सोसायटी की तरफ से डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के दिशा -निर्देशों पर रैड्ड क्रास भवन में किताब बैंक खोलने का फ़ैसला लिया गया है।
यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में रैड्ड क्रास सोसायटी की सालाना जनरल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता के लिए यह किताब बैंक खोला जा रहा है जिससे किताबें न खरीद पाने के कारण किसी विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस किताब बैंक में अपनी, पुरानी किताबें जमा करवा कर जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता कर सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि लोगों की तरफ से जमा करवाई गई किताबें जरूरतमंद विद्यार्थियों को मुफ़्त में दी जाएंगी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि रैड्ड क्रास मार्केट के दुकानदारों की माँग पर उनकी दुकानों का दो महीने का किराया माफ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों की तरफ से कोविड -19 के कारण लगाए कर्फ़्यू /के चलते काम कम चलने के कारण सोसायटी को दो महीने का किराया माफ करने का निवेदन किया था।
किताबें न खरीद पाने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगा किताब बैंक
उन्होंने बताया कि सोसायटी की तरफ से रैड्ड क्रास मार्केट स्थित दुकानों का 11 महीने का पेशगी किराया एक साथ जमा करवाने पर दुकानदारों को एक महीने के किराये से छूट देने का फ़ैसला भी किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त मार्केट का कोई भी दुकानदार 11 महीनो का पेशगी किराया इकट्ठा जमा करवा कर इस छूट का लाभ ले सकता है।
कोविड -19 महामारी के दौर में रैड्ड क्रास सोसायटी की तरफ से निभाई भूमिका पर रौशनी डालते हुए उन्होंने बताया कि संकट के इस समय दौरान सोसायटी की तरफ से बलड डोनेशन सोसायटी और डा. बी.आर. अम्बेडकर बलड डोनेशन सोसायटी, जालंधर के सहयोग के साथ 84 खूनदान कैंप लगाए गए और इन कैंप दौरान 1573 यूनिट ख़ून एकत्रित किया गया है।
उन्होने बताया कि महामारी दौरान सोसायटी की तरफ से जहाँ गरीबों, ज़रूरतमंदों और सरकारी और प्राईवेट दफ़्तरों में 23,475 मास्क और 10,500 साबुन बाँटे गए वहां 9500 सैनेटाईज़र, 1230 दस्तानों की भी बाँट की गई।
इसी तरह सोसायटी की तरफ से तैयार पकाऐ हुए खाने के 36,500 पैकेट, 50575 परिवारों को सुखा राशन, 6180 बोतलों जूस और 30,000 रुपए की दवाएँ भी बाँटें गई। इस के इलावा 2800 परिवारों को प्रतिरोधी सामर्थ्य बढ़ाने के लिए होम्योपैथी दवाएँ भी बाँटें गई।
इस मीटिंग दौरान डिप्टी कमिश्नर की तरफ से महान खूनदानी जतिन्दर सोनी का सम्मान भी किया गया। बता दे कि जतिन्दर सोनी 137 बार ख़ून दान कर चुके हैं और महामारी दौरान उन की तरफ से 84 ख़ून दान कैंप लगाए गए थे।
सैशन कोर्ट में रीडर के तौर पर सेवाओं निभा रहे सोनी की तरफ से 23 थैलेसीमिक बच्चो को अडापट किया गया है, जिन का ख़ून बदलने सहित इलाज का ख़र्च उन की तरफ से किया जाता है और अपनी पूरी तनख़्वाह ख़ून दान जैसे नेक कार्य पर ख़र्च की जाती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनवा) जसबीर सिंह, एस.डी.एम. राहुल सिंधु, डा. जय इन्द्र सिंह और डा. संजीव शर्मा और अन्य मौजूद थे।
Please Like Our page www.facebook.com/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------