जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Recycling Card Making Competition : हंस राज महिला महाविद्यालय के डिजाइन विभाग द्वारा रीसाइकल्ड कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रीसाइकल्ड पेपर के साथ सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाए गए। बीडी की छात्रा जीनत ने प्रथम पुरस्कार, वान्या ने द्वितीय पुरस्कार तथा दीपिका ने तृतीय पुरस्कार जीता। हरप्रीत, छवि व लिजा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
Recycling Card Making Competition : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा कहा कि एचएमवी के प्रांगण में रीसाइकल यूनिट लगा हुआ है जिसके माध्यम से सारे वेस्ट को रीसाइकल किया जाता है। रीसाइक्लिंग की तरफ यह छोटे-छोटे कदम कमाल कर सकते हैं। उन्होंने विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता व उनकी पूरी टीम के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर गुरदीप, रीतिका भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------