जालंधर ( वीकैंड रिपोर्ट) : वरिष्ठ अकाली नेता व दलित विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सुभाष सोंधी व न्यूज 24 पंजाब के संपादक पत्रकार धरमेंद्र सोंधी के पिता चंद्रमोहन सोंधी का 6 मार्च 2021 को लंबी बिमारी के बाद देहांत हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए रस्म किरया व प्रार्थना सभा 16 मार्च 2021 दिन मंगलवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक नई दाना मंडी, नजदीक वर्कशाप चौक में रखी गई है।
इस दुख की घड़ी में वीकैंड रिपोर्ट के संपादक व डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सीनीयर उपप्रधान प्रदीप वर्मा ने गहरा दुखः प्रकट किया है। वीकैंड रिपोर्ट परिवार प्रार्थना करता है कि परमपिता परमात्मा परिवार को दुखः सहन करने की शक्ति प्रदान करे व दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।
ओम शांति।