लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): गत 26 मई को लुधियाना निवासी ईशा की माता व आशीष मित्तल की की सास श्रीमति आशा रानी का अक्समात निधन हो गया। उनके अक्समात चले जाने पर शौक व्यक्त करते हुए आशीष मित्तल के जालंधर के मित्रों वरुण-राधिका, रॉकी-शीनू, हर्ष-अमन, कमल-मोनिका, ललित-शिल्पी, अनीष-कीर्ती शिवांश-रुचिका ने गहरा शौक व्यक्त किया है। उन्होने अपना दुःख जाहिर करते हूए कहा कि प्रमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे। श्रीमति आशा रानी के नमित अन्तिम अरदास व किरया 6 जून 2019 को लुधियाना के बीआरएस नगर स्थित श्री लक्षमी नारायण मंदिर में दोपहर 1 से 2 बजे तक होगी। वीकैंड रिपोर्ट इस दुःख की घड़ी में शौक सम्मत परिवार के साथ सांत्वना व्यक्त करता है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------