जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab School Holidays : पंजाब में पड़ रही कड़के की ठंड को देखते हुए सरकार ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान व शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर दी है। पंजाब सरकार ने राज्य में पड़ रही कड़के की ठंड को देखते हुए 8 से 14 जनवरी तक राज्य के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है।
सी.एम. भगंवत मान इस संबंध में एक टवीट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए पंजाब के 10वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक छुट्टियां करने का फैसला किया गया है।
Punjab school holidays announced
इस संबंध में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने भी एक टवीट करते हुए कहा कि पंजबा के सी.एम. स. भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार राज्य में पड़ रही अत्याधिक सर्दी के कारण छात्रों व अध्यापकों की सेहत सुरक्षा को देखते दसवीं कक्षा तक के सभी सरकारी/एडिड/मानता प्राप्त और निजी स्कूलों में 8 से 14 जनवरी तक छुट्टियां की जाती हैं। इन कक्षाओं को पढ़ाने वाले अध्यापक, छात्रों की आनलाईन क्लासिज लगा सकते हैं। इसके अलावा 11वीं और 12वीं की कक्षा की रैगुलर क्लासिज स्कूल में ही लगेंगी, जिनका समय सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
पिछले कुछ दिनों से पंजाब में सर्दी व कोहरे का प्रकोप काफी बढ़ गया है जिसके चलते बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण राज्य में बढ़ रही सर्दी के चलते ही पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा का ऐलान किया है, ताकि बच्चों को ठंड से कुछ राहत मिल सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------