जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Reflection Newspaper : पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र की तरफ से कुष्ठ आश्रम में कल दूसरा मासिक लंगर लगाया गयाl मुख्य संपादक नीतू कपूर ने लंगर से जुड़े गणमान्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, लंगर की सेवा से असीम शांति मिलती हैl उन्होंने बताया की मासिक लंगर की शुरुआत पिछले मास से की गई है जोकि हर दूसरे शनिवार शाम को कुष्ठ आश्रम में लगाया जाएगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल मुख्य मेहमान के रुप में उपस्थित हुएl शीतल अंगुराल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में लंगर की सेवा को नारायण सेवा के बराबर बताया व लंगर सेवा शुरु करने वाले समाचार पत्र से जुड़े गणमान्यों की प्रशंसा की व उन्हें इस पुण्य कार्य हेतु बधाई दी l
यह भी पढ़ें : Chowki at Baba Balak Nath Mandir – श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी द्वारा माता की चौकी एवं 108 दुर्गा स्तुति पाठ का आयोजन
उन्होंनें इस सेवा कार्य से हमेशा जुड़े रहने का आश्वासन दिया व अपनी तरफ से लंगर के लिए गुप्त दान भी दिया l इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में आए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन DMA के उप चेयरमैन प्रदीप वर्मा, प्रधान शिंदरपाल सिंह चाहल, संदीप कुमार, PRO धरमिंदर सोंधी, सतपाल सेतिया ने भी लंगर वितरित किया l शिंदरपाल चाहल व उपस्थित टीम ने समाचार पत्र द्वारा शुरु लंगर सेवा से अन्य समाचार पत्रों व पत्रकारों को भी प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यों में योगदान डालने की अपील की l इस मौके पर पंजाब रिफ्लैक्शन परिवार की तरफ से सुनील कपूर, संजीव कपूर, अंजू कपूर व नमन कपूर ने उपस्थित गणमान्यों का स्वागत किया।
Punjab Reflection Newspaper : लंगर की सेवा में 2100 रु (गुप्तदान), 1100 रु रमन मल्होत्रा, 1100 रु हरनेश शर्मा व 500-500 रुपए कुछ अन्य दानी सज्जनों ने दान स्वरुप भेंट किए। फोटोग्राफी की सेवा अश्वनी अरोड़ा द्वारा की गई। जबकि भास्कर साउंड एवं लाइट के राजीव भास्कर द्वारा भी लंगर में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इस मौके सर्वश्री जय देव मल्होत्रा, केवल कृष्ण, सुमेश आनंद, भरत अरोड़ा, हरीश शर्मा, मानव खन्ना, राजीव छाबड़ा, डॉ ज्योति खन्ना, नीरू छाबड़ा, वंदना मेहता, राधा चौहान, सपना मनराय, मीनू बग्गा, लाड़ी ढल्ला, प्रवीन बांसल, उपस्थित थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------