
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab Press Club Elections : पंजाब प्रैस कल्ब के बहुप्रतिक्षित चुनाव 10 दिसंबर को होने जा रहे हैं। चुनावों की घोषण हाल ही में हुई एजीएम के दौरान हुइ है। इससे पूर्व चुनावों के लिए लगातार माग की जा रही थी। एजीएम में घोषित की गई तिथीयों में 2, 3 दिसंबर को नामाकंन भरने की और 5 दिसंबर तक वापिस लेने की तारीख तय की गई। इसके बाद 10 तारीख को प्रैस कल्ब के 9 पदों के लिए चुनाव होंगें।
Punjab Press cLub Elections : 2 दर्जन से ज्यादा पत्रकारों नें भरे नामांकंन
3 तारीख तक कुल 26 पत्रकारों ने कागज दाखिल किए हैं जिन में प्रधान (President) पद के लिए जसप्रीत सिंह सैनी, जतिंदर कुमार शर्मा, परमजीत सिंह रंगपुरी व सतनाम सिंह मानक शामिल हैं। इसके अलाावा सीनियर उप प्रधान (Sr. Vice President) के लिए जतिंदर कुमार शर्मा, प्रदीप सिंह बसरा, राजेश थापा व संदीप साही शामिल हैं। महासचिव (Gen. Secretary) पद के लिए महाबीर प्रसाद, मनोज कुमार त्रिपाठी व निखिल शर्मा ने नामाकंन भरे हैं। दो उपप्रधानों (2Vice President) के पद के लिए गुरप्रीत सिंह पापी, महाबीर प्रसाद, मलकीत सिंह बराड़, मनदीप शर्मा, पंकज कुमार राए, संदीप साही ने कागज दाखिल किए हैं। महिला उप प्रधान के लिए पुष्पिंदर कौर व तजिंदर कौर थिंद ने पेपर भरे हैं। सचिव की पोस्ट के लिए जतिंदर शर्मा व मेहर मलिक ने नामाकंन किया है। संयुक्त सचिव गुरप्रीत सिंह पापी, नरिंदर गुप्ता व राकेश कुमार सुरी ने कागज भरे हैं तथा खजानची के पद के लिए शिव शर्मा व सुमित महिन्द्रू ने नामाकंन दाखिल किए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




