जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Govt Health System : आज पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने पंजाब सरकार के हेल्थ मॉडल की हवा निकालते हुए आम आदमी पार्टी के खिलाफ तीखा हमला बोल जालंधर सिवल हस्पताल मे सरकार के झूठे दावो की पोल खोल मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा।सरीन ने अपने पत्र मे लिखा कि जालंधर के सिविल हस्पताल मे अल्ट्रासाउंड एक्सरे मशीन ख़राब, मरीज़ को दवाई टीके व गलूकोस भी नही मिला रहे है।
यह भी पढ़ें : Challan of CM House : पंजाब CM की कोठी का कटा चालान, 10 हजार का लगा जुर्माना, जाने वजह
इस वजह से मजबूरी मे परिवार के लोगों को बाहर से महंगी दवाई लेकर अपने मरीज़ का इलाज करवाना पढ़ रहा है।सरीन ने बताया की जनता को गुमराह करने के लिए दिल्ली व पंजाब सरकार द्वारा सरकारी हस्पतालो मे अच्छी सेहत सेवा मिलने का झूठा प्रचार प्रसार करने पर हर रोज करोड़ों रुपय खर्च कर रहे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सीसोंदिया, दिल्ली सरकार के पूर्व सेहत मंत्री सतेंद्र जैन, आप विधायक अमंतुल्ला खान जैसे दर्जनो आप पार्टी नेता उनके परिवारो के लोग खुद देश के अलग अलग राज्यों के बढ़े-बढ़े प्राइवेट हस्पतालो मे सरकारी खर्च पर इलाज क्यू करवा रहे है।
Punjab Govt Health System : जबकि असल सच्चाई है की पंजाब की जनता को सुविधा देने मे आम आदमी पार्टी का हेल्थ मॉडल पुरी तरह फेल हो गया है।सरीन ने यह भी कहा की जनता को सरकारी सिविल हॉस्पिटल मे तो दवाई मिल नही रही दिल्ली की तरह पंजाब के मोहल्ला क्लीनिक सुविधा ना देकर सफ़ेद हाथी साबित होगे। सरीन ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपील करके कहा जल्द से जल्द जनता के लिए दवाई, टीके, गलूकोस मुहैया करवा एक्सरे मशीने ठीक करवाए।