चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Challan of CM House : चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में स्थित पंजाब के CM मान की कोठी के बाहर कचरा फेंकने पर नगर निगम ने चालान काट दिया है। निगम आयुक्त आनिंदिता मित्रा ने बताया कि क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर को कोठी नंबर 7 के पीछे कचरा फैला दिखा।
यह भी पढ़ें : Traffic Rules In Punjab : पंजाब में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर डाकिया घर लेकर आएगा चालान
Challan of CM House :
SI ने फोटो खींचकर 10 हजार रुपये का चालान काट दिया। SI ने मौके पर सुरक्षा में तैनात CRPF की बटालियन 113 के DSP हरजिंदर सिंह के नाम से चालान काटा है। सेक्टर 2 की कोठी नंबर 6 में मान रहते हैं और कोठी नंबर 7 भी उन्हीं के नाम पर आवंटित है। इसमें CM के सुरक्षाकर्मी रहते हैं। सुरक्षाकर्मी ने चालान पेपर पर हस्ताक्षर नहीं किए।