जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : एक और मुख्मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्य में लॉकडॉउन/ कर्फ्यू के दौरान ढील देने का ऐलान कर रहे हैं वहीं दूसरी और पंजाब में बुधवार को 35 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 11 मरीज लुधियाना में मिले हैं जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की गिनती 29 हो गई है। वहीं पूरे पंजाब में कुल मरीजों कि संख्या 377 हो गई है।
इसमें जालंधर की बात करें तो दो और पॉजिटिव केस मिलने से शहर में कुल मामलों की संख्या 88 हो गई है। बुधवार को मिले दो नए केस में 32 वर्षीय संदीप और 48 वर्षीय लखविंदर का नाम शामिल है। जिसे देख कर लगता है कि जालंधर जल्द ही 100 का आंकड़ा पार कर लेगा।
इसके इलावा एस ए एस नगर में कुल मामलों कि संख्या 73 हो गई है।
आपको बतादें कि सरकारी आंकड़ों में कुछ कैसे अगले दिन शामिल किए जाते हैं जबकि हमरे द्वार ये आंकड़े सुनिश्चित करने के बाद पहले ही प्रकाशित कर दिए जाते हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार आप पंजाब के सभी जिलों का हाल आप नीचे दी हुई तालिका में देख सकते है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------