पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Election Result 2022 : आम आदमी पार्टी ने पहली बार जालंधर में खाता खोला है। जालंधर सेंट्रल से आप प्रत्याशी रमन अरोड़ा और करतारपुर से बलकार सिंह जीत गए हैं। जालंधर वेस्ट से आप के शीतल अंगुराल भी जीत गए हैं। जालंधर की सबसे हॉट सीट जालंधर कैंट पर दो ओलंपियंस के बीच हुई कड़ी लड़ाई में आखिरकार परगट सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर ली। आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। जालंधर नार्थ से कांग्रेस के अवतार सिंह जूनियर उर्फ बावा हैनरी भी जीत गए हैं।
रमन अरोड़ा ने की जीत हासिल
रमन अरोड़ा ने 163 वोटों से जीत हासिल कर ली है। रमन को 32642 और कांग्रेस के राजिंदर बेरी को 32479 वोट मिले। उन्होंने कांग्रेस के राजेंद्र बेरी को हराया। इस सीट पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का कब्जा होता आया है। यह पहला मौका है जब इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने परचम लहराया है। आजादी के बाद से होने वाले चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीतते रहे हैं।
नकोदर में आप की इंदरजीत कौर मान विजेता
नकोदर विधानसभा सीट से अकाली दल के उम्मीदवार गुरप्रताप सिंह वडाला हार गए हैं। आप की इंदरजीत कौर मान 42868 वोटों के साथ विजेता रही हैं। गुरप्रताप सिंह वडाला को 39999 वोट मिले हैं। कांग्रेस के डा. नवजोत सिंह दहिया 36068 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
जालंधर कैंट में परगट सिंह जीते
जालंधर की सबसे हाट सीट कैंट में कई राउंड तक पीछे चल रहे कांग्रेस के परगट सिंह ने 13वें राउंड में बढ़त बना ली है। परगट सिंह 32665 वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं। आम आदमी पार्टी के सुरिंदर सिंह सोढ़ी 29776 वोटों के साथ दूसरे और अकाली दल के जगबीर बराड़ 21754 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भाजपा के सरबीजत सिंह मक्कड़ को केवल 15097 वोट मिले हैं।
यह भी पढ़ें : Jalandhar district Results – जालंधर में आए नतीजे, कांग्रेस के परगट, बावा, लाडी, चौधरी व कोटली जीते, आप के बलकार, अरोड़ा, अंगुराल व इंदरजीत कौर जीते
शाहकोट में कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी की जीत
विधानसभा हलका शाहकोट में कांग्रेस के उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी शेरोवालीया ने जीत हासिल की है। उन्हें 49465 वोट पड़े जबकि दूसरे नंबर पर अकाली दल के बचित्तर सिंह कोहाड़ को 37858 और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रतन सिंह को 28276 वोट पड़े हैं।
Punjab Election Result 2022 : जालंधर उत्तर से बावा हैनरी विजेता
जालंधर नार्थ विधानसभा सीट पर 13वें राउंड तक कांग्रेस उम्मीदवार अवतार हैनरी जूनियर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी केडी भंडारी से आगे चल रहे हैं। हैनरी को 43880 और भंडारी को 34545 वोट मिले हैं। हैनरी ने करीब 9 हजार वोटों की लीड बना ली है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश ढल्ल को 30242 वोट मिले हैं।
जालंधर वेस्ट में आप के शीतल अंगुराल जीते
विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के शीतल अंगुराल ने बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस के सुशील रिंकू को हरा दिया है। शीतल अंगुराल को 39213 को वोट मिले हैं। सुशील रिंकू 34960 वोट ही पा सके। भाजपा के मोहिंदर भगत 33486 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
आदमपुर में कांग्रेस के सुखविंदर सिंह कोटली
आदमपुर विधानसभा सीट से छठे राउंड में कांग्रेस ने पहली बार बढ़त बनाई है। कांग्रेसी उम्मीदवार सुखविंदर सिंह कोटली को अब तक 39554 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर अकाली दल को पवन टीनू को 34987 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जीत लाल को 28947 वोट मिले हैं।
फिल्लौर में कांग्रेस में कांग्रेस के विक्रमजीत सिंह जीते
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है। कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी विक्रमजीत सिंह ने 48288 वोट हासिल करके जीत हासिल की है। आप के प्रिं. प्रेम कुमार को 34478 वोट मिले हैं। शिअद के बलदेव सिंह खैहरा 35985 दूसरे स्थान पर रहे हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------