जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Election , जालंधर में हम भारतीय पार्टी में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता J N Bajwa और Devid Maseeh सभाना ने की। Punjab में पंजाबियो पर बढ़ते Corruption & Harassment पर अंकुश लगाने, Education & Health की व्यवस्था में Improve के लिए प्रेस को संभोधित करते हुए, हम भारतीय पार्टी 2022 में अपने 117 MLAs को लड़ाने और अपनी जीत सुनिश्चित करने की घोषणा करेगी।
Punjab के हर वर्ग का इंसान युवा, महिलाओं और हर वर्ग के सभी क्षेत्रों के लोग दयनीय और असहाए है और कैप्टन सरकार से न्याय की मांग करते हुए इंसाफ मांगते है। लेकिन कैप्टन सरकार अपनी जिम्मेवारियों से भागकर किसी भी वर्ग के लोगो से बात नहीं कर रही और कोई जवाब नहीं देना चाहती। इसलिए Tyranny & Corruption को रोकने के लिए, हम भारतीय पार्टी, पंजाबियो के हर हक़ के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
Punjab Election , इस बार हम भारतीय पार्टी को सफल बनाने में योगदान दे और अपना Chief Minister बनाये। यह हर वर्ग के लोगो के लिए खुशहाली लाने और पंजाब को समृद्ध बनाने का दावा करती है, हम सब को मिलकर हम भारतीय पार्टी को जीत की पार्टी बनाना चाहिए। पंजाब को समृद्ध बनाना और पंजाब से Corruption मिटाने की कोशिश में योगदान देना चाहिए। पंजाब चाहता है अपना वारिस, पंजाब के जनतंत्र को बचाने के लिए हम भारतीय पार्टी पंजाब को सफल 117 विधायक के रूप में वारिस देगी। पंजाब मांगे इन्साफ, पंजाब को बचाओ, पंजाब को समृद्घ बनाओ, हम भारतीय पार्टी को सफल बनाओ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------