जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पूरे पंजाब में कोरोना का कहर लगातार जारी है। लुधियाना में लगातार दूसरे दिन भी 200 से ज्यादा मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मंगलवार को सरकारी आंकड़ों के अनुसार लुधियान में 222, अमृतसर 39, संगरुर 36, जालंधर 34 व पटियाला में 19 मरीज़ों सहित पूरे पंजाब में 488 केस मिले हैं। वहीं अब तक 462 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
पंजाब में अब तक 6 लाख से ज्यादा टैस्ट हो चुके हैं जिनमें से 19 हजार 15 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वहीं अब तक 12 हजार 491 लोग ठीक हो चुके हैं और 6 हजार 062 लोगों का इलाज चल रहा है।
पंजाब के सभी जिलों के हालात आप नीचे दी गई सूची में देख सकते हैं।
देखें पंजाब के बाकि जिलों का हाल :-