जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Congress New president पिछले कई दिनों से पंजाब कांग्रेस में मची अंतरक्लेह पर आखिरकार लगाम लगाते हुए एआईसीसी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने क्रिकेटर से पॉलिटिशन बने पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। जिसके बाद सिद्धू समर्थकों में पूरे पंजाब में खुशी की लहर दौड़ गई।
प्रधान बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू सीधे अपने पटियाला स्थित आवास पर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया
Punjab Congress New president देर शाम जारी हुए घोषणा पत्र में पंजाब के प्रधान पद की घोषणा के साथ चार कार्यकारी प्रधानों के नाम की भी घोषणा की गई है। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की प्रधानगी के साथ ही चार कार्यकारी प्रधान भी नियुक्त किए गए हैं। जिनमें संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल व कुलजीत सिंह नागरा शामिल हैं।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी किए गए इस पत्र में उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रधान सोनिया गांधी के हवाले से यह घोषणा की है।
इसके अलावा कुलजीत सिंह नागरा को उनकी पूर्व जिम्मेदारी सिक्किम, नागालैंड व त्रिपुरा के इंचार्ज पद से भी मुक्त कर दिया गया है। इस घोषणा पत्र में उन्होंने पंजाब के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा किए गए कार्यों की भी प्रशंसा की है।
https://dailynewsreport.in/punjab/punjab-congress-president/
आपको बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिससे पूर्व कांग्रेस के नए प्रधान का ऐलान पंजाब की राजनीति में हलचल मचा सकता है। इसके पूर्व कई दिनों से पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व प्रधान नियुक्त किए गए नवजोत सिंह सिद्धू में जुबानी जंग चर्म सीमा पर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि सिद्धू को प्रधान नियुक्त किए जाने के बाद यह अंतर कलर विराट रूप भी धारण कर सकती है। जिससे कांग्रेस पार्टी में आने वाले समय में कई तरह के घमासान देखने को मिल सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------