जालंधर (बंटी भगत) : Protest Against Petrol Price Hike, Jalandhar में Petrol-Diesel की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। Lok Insaaf Party द्वारा Petrol-Diesel की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में Monday को PM Narendra Modi और प्रदेश के मुख्यमंत्री Capt Amarinder Singh का पुतला फूंका गए। DC Office के समक्ष Lok Insaaf Party के Members ने Central and State Government के खिलाफ नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि Government लोगों की परेशानी की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है और लोगों पर लगातार आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।
Protest Against Petrol Price Hike, Lockdown के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है, जिस वजह से वह अपना Routine का खर्च भी नहीं चला पा रहे हैं। JS Bagga से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर Central and Punjab Government अपने Tax कम कर दें तो लोगों को Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों से राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
JS Bagga ने कहा कि लोगों को भी सड़कों पर उतरकर Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों का विरोध करना चाहिए ताकि Government तेल की बढ़ती कीमतों को कम कर सके। Lok Insaaf Party ने Government से मांग की है कि तत्काल Petrol-Diesel की बिक्री के ऊपर Central and State government की तरफ से वसूले जाने वाले Tax में कटौती की जाए, ताकि Petrol-Diesel के Price में कमी आ सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------