जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Press Conference of Pargat Singh : Sports and Education Minister Pargat Singh ने शुक्रवार को जालंधर में कहा है कि Navjot Singh Sidhu की नाराजगी का मामला सुलझ चुका है। वह कहीं नहीं जा रहे हैं। Pargat Singh ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि नई सरकार है, कुछ गलतियां हो जाती हैं। इसे ठीक कर रहे हैं। Rana Gurjit Singh के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर Sidhu की नाराजगी पर Pargat Singh ने कहा कि किसे रखना है, किसे नहीं रखना है, यह उन से ऊपर का मामला है।
यह भी पढ़ें : Deputy CM Raided Police Headquarters – पंजाब के डिप्टी CM सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पुलिस हेडक्वार्टर में मारा छापा, कर्मचारियों की हाजिरी की चेक
कपूरथला के MLA Rana Gurjit को मंत्री बनाए जाने पर विवाद हो गया था। उनको दागी बताते हुए Sukhpal Singh Khaira सहित कई नेताओं ने सवाल उठाए थे। कैबिनेट मंत्री Pargat Singh को पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से त्याग पत्र देने वाले Navjot Singh Sidhu का करीबी माना जाता है।
Press Conference of Pargat Singh : Navjot Singh Sidhu के पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनने के बाद पूर्व CM कैप्टन Amarinder Singh को हटाने की मुहिम में Pargat Singh ने आगे बढ़कर उनके विरोधियों को एकजुट किया था। नई सरकार में उन्हें खेल और शिक्षा मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। CM Charanjit Singh Channi ने Pargat Singh और राजा Amarinder Singh Vading की दो सदस्यीय कमेटी को त्याग पत्र देने वाले Sidhu को मनाने का काम सौंपा है।