चंडीगढ़ (वीकेंड रिपोर्ट) : Deputy CM Raided Police Headquarters : पंजाब के डिप्टी CM Sukhjinder Singh Randhawa ने शुक्रवार सुबह 9 बजे अचानक Police Headquarters में छापा मारा। CM Charanjeet Singh Channi सरकार के गठन के बाद Sukhjinder Singh Randhawa का यह पहला छापा है। रंधावा के साथ छापे के दौरान DGP Iqbal Singh Sahota भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Paddy Procurement Postponed – धान की सरकारी खरीद, मौसम की तबदीली के कारण हुई स्थगित
मंत्री 8.55 बजे ही Police Headquarters पहुंच गए थे। देर से आने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को उन्होंने सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिप्टी CM के छापे से Police Headquarters में अफरा तफरी का माहौल रहा। कई कर्मचारी अपनी सीटों पर डरे सहमे बैठे रहे।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
Deputy CM Raided Police Headquarters : डिप्टी CM ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह ही छापेमारी अभियान जारी रहेगा। CM चन्नी सरकार में 2 Deputy CM Sukhjinder Singh Randhawa व OP Soni हैं, लेकिन Sukhjinder Singh के पास Powerful Home Department है। कामकाज संभालते ही रंधावा पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं।