एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Powerpoint Presentation : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की एस. रामानुजन सोसाइटी ऑफ मैथमैटिक्स ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के उपलक्ष्य में एक “पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन” प्रतियोगिता का आयोजन किया।इसमें बीएससी सेमेस्टर द्वितीय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन मैथमेटिशियन‘ विषय पर प्रस्तुति दी।
यह भी पढ़ें : Beauty Through Lens of Chemistry – ब्यूटी थ्रू लैंस ऑफ कैमिस्ट्री वर्कशाप का HMV ने किया आयोजन
Powerpoint Presentation : आर्यभट्ट, भास्कर, एस. रामानुजन और शकुंतला देवी जैसे विभिन्न अनुकरणीय भारतीय गणितज्ञों द्वारा दिए गए योगदानों को उनकी प्रस्तुतियों के माध्यम से चित्रित किया गया था। अनुराधा (अध्यक्ष, कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट विभाग) इस प्रतियोगिता की निर्णायक थीं। बीएससी नॉन मेडिकल की निशा ने पहला स्थान हासिल किया। बीएससी कंप्यूटर साइंस की रितिका और बीएससी इकोनॉमिक्स की जीनत ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज की प्रबंधक समिति के सदस्यों और प्राचार्य डॉ पूजा पराशर ने इस तरह के आयोजन के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/