
Pool Party in Jalandhar: 20 जून को Harleen Water Park में होगी पूल पार्टी Beat The Heat । गेम्स, लक्की ड्रॉ, व डांस कॉम्पिटिशन के साथ पंजाबी कलाकार मचाएंगें धमाल, इस नंबर पर ऑनलाइन टिकट करवा सकते है बुक
- वीकैंड रिपोर्ट के ऑफिस से व GPay नंबर 9417313252 पर ऑनलाईन पेमेंट करके खरीद सकते हैं डिस्कांउटेड टिकट
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Pool Party in Jalandhar : इस समय पूरे पंजाब में गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसे में अगर कहीं राहत मिल रही है तो वह है वॉटर पार्क। इसी के चलते Weekend Report व Style Guru ने मिल कर बीट द हीट कार्यक्रम का आयोजन किया है। 20 जून 2025 को Harleen Water Park में होने वाले इस कार्यक्रम में लोग वॉटर पार्क में एन्जॉय करते हुए हीट को बीट कर सकेंगें। इस अवसर पर कई पंजाबी गायक व हास्य कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगें। लोगों को विषेश रुप से गेमस खेलने व ईनाम जीतने का मौका भी मिलेगा। वीकैंड रिपोर्ट द्वारा लक्की ड्रॉ भी निकाला जाएगा जिसमें लोग कई तरह के उपहार जीत सकते हैं।
Pool Party in Jalandhar : गेम्स, लक्की ड्रॉ, व रेन डांस के साथ पंजाबी कलाकार मचाएंगें धमाल
इस बारे में जानकारी देते हुए स्टाईल गुरु के सीईओ व वीकैंड रिपोर्ट के संपादक प्रदीप वर्मा ने बताया कि लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए वीकैंड रिपोर्ट व स्टाईल गुरु द्वारा पिछले 15 सालों से यह कार्यक्रम करवाया जा रहा है। जिसमें कई पंजाबी सिंगर व कमेडियन अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए लोगों का मनोरंजन करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए आप वीकैंड रिपोर्ट कार्यालय से अथवा 9417313252 नंबर पर GPay द्वारा ऑनलाईन पेंमेंट कर के टिकट खरीद सकते हैं व अन्य जानकारी के लिए संपर्क भी कर सकते हैं।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




