जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : बस्ती बावा खेल के नहर के साथ नाखां वाला बाग इलाके में पुलिस मुलाजिम की चाकू मार कर हत्या कर दी गई जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाखां वाला बाग के पास मोटर साईकल पर सब्जी लेने जा रहे होमगार्ड के जवान बाबा गारा राम को उसी के दामाद रवि ने पहले मोटर साईकल में टक्कर मार कर रोका और फिर हाथापाई करते हुए उसके पेट में चाकू मार कर फरार हो गया। प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार घटना लगभग 4ः30 बजे की है।
इस बारे में मृत्क के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी कुछ समय पहले शिव नगर निवासी रवि से शादी हुई थी जिससे अब उनका तलाक का केस चल रहा है। रवि हर समय उनको जान से मारने की धमकीयां भी दिया करता था। आज उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी वेस्ट के बरजिंदर सिंह और थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने हत्या के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।