जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): दिवाली से एक रात पहले बीते शुक्रवार शाम को जालंधर पुलिस कमीशनरेट के थाना कैंट के अंतर्गत आते रामामंडी चौंक से गुरुनानक पूरा वेस्ट निवासी सुनील कुमार पुत्र तरसेम लाल की सफ़ेद रंग वाली होंडा इमेज गाड़ी नंबर पी.बी 01-C-2694 को दो नौजवानों ने डकैती की नियत से साज़िशन औला कैब के माध्यम से अमृतसर देहाती पुलिस के इलाक़े बाबा बकाला रइया जाने के लिए बुक कर शिकायतकर्ता ड्राइवर सुनील को आरोपी ले गये और रइया पहुंच कर आरोपियों ने पिस्तौल तान सुनील की आँखे बांध कर उसको बंदी बना उसका मोबाइल,पर्स,ए.टी.एम व अन्य समान छिनने के बाद उसको जिला तरनतारन के गोईंडवाल साहिब इलाक़े मे फ़ैक गये।
इतना ही नही आरोपियों ने सुनील को पिस्तौल से जान से मारने की धमकी देकर उसके ए.टी.एम के पासवर्ड पूछ कर अमृतसर के किसी आई.सी.आई बैंक के ए.टी.एम कार्ड से 3500 रुपय भी निकाले परंतु इस घटना की पुलिस को सारी जानकारी देने के बावजूद पिछले तीन दिन से पिस्तौल की नौक पर डकैती का शिकार सुनील इंसाफ़ के लिए तीन जिलो की पुलिस की धक्केशाही का शिकार हो रहा क्युंकी जालंधर पुलिस कमीशनरेट,अमृतसर देहाती व तरनतारन पुलिस के अधिकारी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बजाए एक दूसरे के पास भेज रहे है।
इस विषय पर जानकारी देते पंजाब युवा भाजपा के उप-प्रधान एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने कहा बहुत दुःख की बात है की पिस्तौल की नौक पर डकैती जैसी इतनी बड़ी घटना जिसके बारे पुरे राज्य के प्रमुख पुलिस अधिकारियों एवं तीन जिलो के प्रमुख पुलिस अधिकारियों को पूरी जानकारी हो परंतु फिर भी मुक़दमा दर्ज ना होना साबित कर रहा की पंजाब सरकार एवं पुलिस आम शरीफ़ जनता की रक्षा नही अपराधी डकैतों को बचा रही है।सरीन ने बताया की अगर जल्द आरोपियों को गिरफ़्तार नही किया तो पुरे पंजाब मे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह व पंजाब पुलिस के प्रमुख दिनकर गुप्ता के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जाएँगे।जिसकी ज़िम्मेवार पंजाब पुलिस होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------