जालंधर ( वीकैंड रिपोर्ट) : पुलिस कमिश्नर जालंधर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने ज़िला निवासियों को न्योता दिया कि ज़िले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान को बड़े स्तर पर सफल बनाया जाये। श्री भुल्लर ने कोविड वैक्सीन की दूसरी ख़ुराक लेने उपरांत कहा कि वह पूरी तरा ठीक हैं और यह वैक्सीन कोविड -19 वायरस से सुरक्षा को यकीनी बनाएगा।
उन्होनें कहा कि समाज के हर वर्ग की तरफ से प्रोत्साहन के बाद कोविड वैक्सीन अभियान ज़िले में नई ऊँचाई को छूएगा पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि अब तक ज़िले में 70 प्रतिशत पुलिस आधिकारियों और कर्मियों ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवा लिया है और बाकी सभी का वैक्सीनेशन जल्दी हो जायेगा।
श्री भुल्लर ने लोगों ने लोगों को न्योता दिया कि कोविड -19 से बचाव संबंधी जारी आदेशों की अपने रोज़ाना के कामों दौरान सख्ती के साथ पालना की जाये, क्योंकि कोविड के मामलों में लगातार विस्तार हो रहा है। उन्होनें लोगों को भीड करने से सख्त परहेज़ करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि इसके वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होनें कहा कि हम सबको कोविड -19 वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी को बनाए रखना और हाथों को साफ़ सुथरा रखना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------