जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Police Bus Accident : धुंध के कारण हुए सड़क हादसे में चार पुलिस कर्मचारियों की मौत की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे पठानकोट मुकेरियां हाईवे पर पंजाब पुलिस की बस एक खड़े ट्राले में टकरा गई। इस दौरान बस में सवार चार कर्मचारियों की मौत होने का समाचार है, बस में कुल 30 लोग सवार थे। मरने वालों में एक महिला कर्मचारी भी शामिल है।
Police Bus Accident at Pathankot Highway
बताया जा रहा है बस में पुलिस कर्मचारी जालंधर के पीएपी से गुरदासपुर के लिए रवाना हुए थे। दुर्घटना मुकेरियां के गांव जहां मांगट में हुई। घटना स्थल पर घना कोहरा होने के कारण व ड्राइवर की आंख लगने के कारण यह हादसा हुआ। घटनास्थल के करीब एक धार्मिक स्थल की सेवादारों व राहगीरों ने घायलों को बड़ी मुश्किल से बस से बाहर निकला व स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।