
एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Plantation Drive : बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘दिशा-एक पहल’ के तहत ‘गो ग्रीन’ का संदेश देते हुए इनोसेंट हाट्र्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वल्र्ड व कपूरथला रोड) में ईको क्लब के विद्यार्थियों के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर प्राकृतिक संरक्षण हेतु ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें : New Guidelines for Schools – सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, पढ़ें
इस विषय से संबंधित चार्टस, फ्लैश कार्ड भी बनाए, जिन पर धरती की सुरक्षा हेतु सुंदर संदेश लिखे हुए थे। साथ ही उन्होंने प्लांटेशन ड्राइव में भाग लिया तथा चौबीस घंटे ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधे तथा तुलसी, एलोवेरा, कैक्टस जैसे दवाइयाँ बनाने वाले पौधों का पौधारोपण किया। ईको क्लब के विद्यार्थियों ने पौधारोपण के साथ-साथ प्रत्येक कक्षा में जाकर अन्य विद्यार्थियों को पेड़-पौधों का महत्व बताते हुए ‘गो ग्रीन’ का संदेश दिया।
Plantation Drive : कक्षा तीसरी व चौथी के विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग और कलरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने विभिन्न आकृतियाँ बनाकर उनमें विभिन्न रंगों को उकेरा। कक्षा पाँचवी व छठी के विद्यार्थियों से ‘इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट’ थीम पर आधारित एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता करवाई गई। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों से एनेक्टमेंट लाइक अर्थ एक्टिविटी करवाई गई जिसमें बच्चों ने पृथ्वी की तरह अधिनियमता रखने का अभिनय किया। इस अवसर पर बच्चों के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ ली गई। साथ ही बच्चों को प्राकृतिक संपदा के संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




