जालन्धर ( वीकैड रिपोर्ट ) : कोविड वैक्सीन की कमी के चलते 1 मई से 18-45 के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण को पंजाब सरकार ने फिलहाल रोक दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण 18 से 45 वर्ष के लोगों को तीसरे पड़ाव की टीकाकरण मुहिम पहले तय किए गए प्रोग्राम अनुसार नहीं किया जा सकेगा।
कैप्टन ने कहा कि सभी प्राइवेट संस्थानों में बाकी पड़ी वैक्सीन भारत सरकार को वापस किए जाने से इन संस्थाओं के पास कल से 45 वर्ष के अधिक वर्ग के लिए लगाए जाने वाली खुराक नहीं बची। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की सप्लाई ना होने के कारण 18 से 45 वर्ष के लोगों को टीकाकरण नहीं किया जा सकता। वर्चुअल मीटिंग में कैप्टन ने मुद्दा उठाया और कहा कि राज्य को दो लाख खुराके मिली थी। परंतु यह 45 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग की 2 दिन की जरूरतें पूरी करने के लिए कम था।