जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Paddy Buying Status : पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने गुरुवार को कहा कि पंजाब सरकार चल रहे सीजन के दौरान धान की निर्बाध खरीद और किसानों को समय पर भुगतान करने के लिए वचनबद्ध है। नकोदर अनाज मंडी में धान की खरीद का जायजा लेते हुए मंत्री ने कहा कि 12 अक्तूबर तक पंजाब की अनाज मंडियों में 15.51 लाख मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से खरीद एजेसियों द्वारा 14.62 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी गई है।
इसके अलावा खरीदी गई फसल के लिए किसानों को 2129 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 1854 खरीद केंद्रों पर पहले से ही पर्याप्त प्रबंध किए जा चुके है और इस साल 182 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद होने की उम्मीद है।
Paddy Buying Status : कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अनाज मंडियों में अधिकारी मौजूद रहे ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने और भुगतान में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने खरीद गतिविधियों पर फीडबैक प्राप्त करने के लिए किसानों और कृषकों के साथ नियमित बैठकें करने को भी कहा। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मंडियों में आने वाले किसानों की सुविधा और उन्हें अधिकतम लाभ दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदेगी।
इस मौके पर उन्होंने किसानों से मंडियों में सूखी फसल लाने की भी अपील की। मंत्री ने कहा कि खरीद प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने के लिए विभाग द्वारा एक प्रभावी विधी तैयार की गयी है। अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि जालंधर में एजेंसियों ने इस सीजन में 1062004 मीट्रिक टन धान की खरीद का अनुमान लगाया है और जिले की 81 दाना मंडियों में खरीद उचित ढंग से चल रही है।