
शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : Organised Lectures : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हंस राज महिला महाविद्यालय के रीडर्स क्लब तथा अंग्रेजी विभाग की ओर से प्रतिष्ठित लेखक व कवि डॉ. गुरप्रताप सिंह के व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ. गुरप्रताप सिंह ने अपने डेब्यू नावल ‘वैन दिनकर लॉस्ट हिका जॉब एंड फाउंड ए लाइफ’ पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। वर्तमान में डॉ. गुरप्रताप हिंदू कालेज अमृतसर में फैकल्टी सदस्य हैं तथा बहुत सारे समारोहों में अपनी कविताएं प्रस्तुत कर चुके हैं।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि लेखक दिमाग को आकार देते हैं और अपने शब्दों के माध्यम से दिलों को छूते हैं। सबसे महान कहानियाँ न केवल किताबों में पाई जाती हैं बल्कि वे भी हैं जिन्हें हम अपने अनुभवों, बातचीत और आकांक्षाओं के माध्यम से बनाते हैं। उन्होंने कहा कि इस इंटरैक्टिव सत्र का उद्देश्य रचनात्मक लेखन के बारे में प्रेरणा देना और सीखना है। इस इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन डॉ. रमनीता सैनी शारदा ने किया तथा डॉ. गुरप्रताप सिंह के नावल पर चर्चा की गई।
Organised Lectures : नवरूप, पंजाबी विभागाध्यक्षा, डॉ. ममता, अंग्रेकाी विभागाध्यक्षा व डॉ. रमनीता सैनी शारदा द्वारा प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया गया। डॉ. गुरप्रताप ने नावल की थीम पर बातचीत की। उन्होंने प्रतिभागियों के सामने अपनी कविताएं सुनाकर उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने छात्राओं के साथ इंटरएक्टिव सेशन भी किया। अंग्रेजी विभाग ने डॉ. गुरप्रताप सिंह का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी विभाग का उद्देश्य छात्राओं को एक बेहतरीन साहित्यिक वातावरण प्रदान करना है। इस समारोह के तहत भी छात्राओं को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए मंच प्रदान किया गया है। इस मौके पर डॉ. आशमीन कौर, डॉ. वीना अरोड़ा, लवलीन कौर, नीरज अग्रवाल, परमिंदर सिंह, यामिनी व हिमानी भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




