जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जालंधर के जिला मेजिस्ट्रेट (District Magistrate) जसबीर सिंह की तरफ से आदेश जारी कर कहा है कि भारतीय सेना, पुलिस अधिकारियों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति पुलिस, आर्मी, सी.आर.पी.एफ. और बी.एस.एफ. आदि फोर्स की वर्दियां और सेवा वाले रंग के वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
इसी के साथ-साथ एडिशनल जिला मैजिस्ट्रेट जालंधर ने यह निर्देश भी जारी किए है कि शहर में पेट्रोल पंपों और बैंकों पर CCTV कैमरे लगाएं जाएंगे और उनके डाटा का भी बारीकी से रिकॉर्ड रखा जाएगा। यह आदेश 31 मार्च तक लागू रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पंजाब में नगर-निगम चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है, इसी बीच कई हिंसक झड़पों के मामले भी सामने आने लगे है। वहीं जिले में मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए ये निर्देश जारी किए जा रहे है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------