
एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : One Day Workshop : हंसराज महिला महाविद्यालय के साइकोलॉजी विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के मार्गदर्शन में एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसका विषय था, ‘स्कूल काउंसलर-स्कूल में उनकी भूमिका।’ वर्कशाप की रिसोर्स पर्सन एमजीएन पब्लिक स्कूल की सीनियर काउंसलर श्रीमती मनमीत साहनी थी। साइकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर व पेंटिंग भेंट कर उनका स्वागत किया। श्रीमती साहनी ने स्कूल काउंसलर की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्कूल काउंसलर स्कूल के दिल की भूमिका निभाता है।
यह भी पढ़ें : Powerpoint Presentation – SD कॉलेज के गणित विभाग द्वारा “पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन” प्रतियोगिता का किया आयोजन
विद्यार्थी के जीवन के हर पड़ाव में स्कूल काउंसलर महत्वपर्ण भूमिका अदा करता है। अभिभावकों को स्पोर्ट प्रदान करने के साथ-साथ काउंसलर अकादमिक, सामाजिक-भावनात्मक विकास, विकासशील मुद्दों से जूझना, विद्यार्थी के करियर को आकार देना आदि जैसे महत्वपूण कार्यों में योगदान देता है। उन्होंने काउंसलर द्वारा किए जाने वाले व न किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। श्रीमती साहनी ने करियर के मुद्दों से लेकर संबंधीं की काउंसलिंग पर भी बात की। वर्कशाप में लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया।

One Day Workshop : इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य सुश्री हरमनजीत, सुश्री प्रज्ञा, सुश्री श्रुति व सुश्री निहारिका भी उपस्थित थे। मंच संचालन हर्षिता पॉल व मेहकश ने किया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि एक स्कूल कौंसलर का स्कूल प्रशासन में अद्वितीय योगदान रहता है। उन्होने स्नातकोत्तर मनोवैज्ञानिक विभाग को अपने इस कार्य हेतु बधाई दी एवं कोविड-19 के दौर में लोगों को जागृत करने में अपने द्वारा निभाई अहम भूमिका हेतु भी सराहना की। धन्यवाद प्रस्ताव सुश्री निहारिका ने दिया।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











