जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : लॉकडाउन में जालंधर के DC द्वारा दुकाने खोलने के नियमो में कुछ बदलाव किया गया है। जिसमे कुछ और दुकानदारों को दुकान खोलने की पेर्मिशन मिली है।
यह दुकाने खुलेंगी :-
चश्में की दुकाने, आँखों का क्लीनिक, दांतों का क्लीनिक, दाँत और सर्जिकल सामान की दुकाने, दवाईओं की दुकाने, दवा बनाने वाली फैक्ट्री, ऑक्सीजन प्लांट, एम्बुलेंस रिपेयर की दुकाने,
दूध, फल और सब्जी की दुकाने, मास और मछली की दुकाने, हार्डवेयर स्टोर की दुकाने, टायर पंचर की दुकाने, इंवर्टर बैटरी की दुकाने, राशन क्रियाना की दुकाने, रेस्ट्रोरेंट होम डिलीवरी के लिए जिनका बिल और ID प्रूफ होना बहुत जरूरी है।
प्रिंटिंग मीडिया, मोबाइल और लैपटॉप रिपेयर, ऑटो मोबाइल पार्ट्स, ऑटो रिपेयर, ट्रक की वर्कशॉप, हार्डवेयर, प्लम्बर, मकैनिक की दुकाने खुल सकती है।
पेट्रोल पंप, इंडस्ट्री भी 24 घंटे खुली रहेगी।
बैंक के ATM खुलेंगे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट कंडीशन पर चल सकेगी।
यह सब बंद रहेगा :-
मूवी सिनमा, बार, स्पोर्ट्स कैम्प्स, मॉल आदि बंद रहेंगे।
कैफे, फ़ास्ट फ़ूड, ढाबा, बेकरी वालो की ऑनलाइन डिलीवरी होगी पर दुकान बंद रहेगी
शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉक डाउन रहेगा इस दिन सब कुछ बंद करने का ऐलान किया गया है, नाईट कर्फ्यू 5 बजे से लगेगा।