
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Nitin Kohli is paying the price for his friendship : कहते हैं दोस्ती से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता लेकिन कई बार यह रिश्ता एक दोस्त को असमंजस में डाल देता है और दोस्ती के चक्कर में असमंजस में पड़ा दोस्त दूसरे दोस्त को कसूरवार भी नहीं ठहरा पाता। अब जालंधऱ में आप के सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली और मेयर वनीत धीर की दोस्ती को ही लीजिए। सेंट्रल हलके की टू
टूटी सड़कें, गंदगी से भरी गलियां, सीवरेज समस्या जैसी समस्याएं भरी पड़ी हैं जिसका ठीकरा अप्रत्यक्ष रूप से मेयर पर फोड़ा जाना चाहिए लेकिन नितिन कोहली की दोस्ती के चक्कर में आप पर फोड़ा जा रहा है। हलके का एक भी मोहल्ला ऐसा नहीं है कि जो समस्याओं से भरा न हो। हाल ही में कांग्रेस नेता राजिदंर बेरी ने लद्देवाली फ्लाईओवर पर लाइटें बंद होने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा बेरी ने कहा कि हाईटेंशन तारों का एस्टीमेट नहीं बनाया गया है। साथ ही चेतावनी दी कि एक सप्ताह में पुल से पत्थर नहीं हटाए गए तो जनता खुद इन्हें हटा देगी। अब विकास कार्य करवाना तो मेयर का काम है लेकिन दोस्ती के कारण नाम नितिन कोहली का खराब हो रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











