
जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : NIT Team Made Safety Device : अब सूनसान एरिया हो या फिर चलती बस। दफ्तर हो या फिर भीड़भाड़ वाला क्षेत्र। महिलाएं खुद छेड़खानी करने वालों को करंट से झटका देकर सबक सिखाएंगी। जालंधर में पहली बार ऐसी डिवाइस खुद महिलाओं की तरफ से ही तैयार की गई है। इसे Dr. BR Ambedkar National Institute of Technology की महिला रिसर्च टीम ने तैयार किया है। इससे महिलाएं खुद को करंट से बचाते हुए उनके साथ छेड़छाड़ करने वालों को बिजली जैसे करंट का झटका दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Fire in Rubber Factory – रबड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया काबू
NIT की तरफ से अबतक विभिन्न क्षेत्रों में की गई रिसर्च से संबंधित 80 पेटेंट करवाए जा चुके हैं। मगर महिलाओं की तरफ से अभी तक एक भी रिसर्च की पेटेंट नहीं करवाई जा सकी थी। NIT के Department of Electronics and Communication Engineering की डा. इंदू सैनी और सहायक प्रोफेसर नीतू सूद ने दो साल में यह डिवाइस तैयार की है। बैटरी संचालित इस डिवाइस को रिचार्जेबल बैटरी के साथ आपरेट किया जा सकता है।
NIT Team Made Safety Device : इसे महिलाएं व लड़कियां अपने हाथ या फिर कमर में लगा सकती हैं। डिवाइस को एक्टिवेट करने के लिए इसकी वायर को सैंडल, जूते के बीच में अंगुलियों के साथ रखा जा सकता है। इसके बाद अगर कोई शरारती तत्व बैड डच करने की कोशिश करता है तो डिवाइस पहनने वाले स्थिति को भांपते हुए इसे दो बार टैप करते हुए चंद ही सेकेंड में एक्टिवेट कर सकेंगी। जैसे ही कोई बैड टच करता है तो उसे जोर से झटका लगेगा। ऐसी डिवाइस पहली बार बनी है, जो बिना किसी को सामने से दिखाए चंद ही सेकेंड में आपरेट होगी।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




