जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : New Order for Chemist Shop : DC Ghanshyam Thori ने आज Health and Police Department के आधिकारियों को जिले भर में कैमिस्ट की दुकानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने को सुनिश्चित बनाने के आदेश दिए, जिससे नाबालिगों को नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। National Commission for Protection of Child Rights (एन.सी.पी.सी.आर.) के चेयरपर्सन प्रियंक कानून्गो की अध्यक्षता में हुई एक वर्चुअल समीक्षा बैठक में हिस्सा लेते हुए DC ने ज़िला प्रशासन, जालंधर की तरफ से बच्चों में नशीली दवाओं और नशीले पदार्थों के सेवन और ग़ैर कानूनी तस्करी की रोकथाम के बारे में सांझी कार्य योजना के अंतर्गत हुई प्रगति के बारे में कमिशन को अवगत करवाया।
DC ने Health and Police Department को विशेष तौर पर कैमिस्टों की दुकानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने को यकीनी बना कर इस सांझी कार्य योजना को सख़्ती से लागू करने के निर्देश जारी किये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि बच्चों को नशीले दवाओं की बिक्री के बारे में सूचना मिली तो उसके सख़्ती से निपटा जाएगा और दोषी व्यक्तियों विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होनें आधिकारियों को शराब पर आबकारी एक्ट की व्यवस्थाएं लागू करने के लिए कहा, जो 25 साल से कम आयु के व्यक्तियों को शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाती है और कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को शराब की दुकानों पर काम पर नहीं रखा जा सकता।
जिले के 435 स्कूलों में रोज़ाना की जा रही है बैठक
New Order for Chemist Shop : ज़िला शिक्षा अधिकारी ने DC को स्कूलों में चलाई जा रही जागरूकता अभियान के बारे में अवगत करवाया, जहाँ जिले के 435 स्कूलों में रोज़ाना बैठक की जा रही है। इसके इलावा बड्डी मास ट्रेनरों की तरफ से बच्चों को स्कूलों में नशे ख़िलाफ़ जागरूक करने के लिए रोज़ाना के आधार पर प्रशिक्षण सैशन भी किए जा रहे है। DC ने सभी सम्बन्धित विभागों को अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश करन के निर्देश दिए, जिससे एन.सी.पी.सी.आर. को निर्धारित समय -सीमा के अंदर एक संकलित रिपोर्ट सौंपी जा सके। ज़िला प्रोगराम अधिकारी जी.एस. रंधावा ने आगे बताया कि बच्चों को नशे से बचाने के लिए समाज के अलग -अलग वर्गों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रशासन की तरफ से आंगणवाड़ी, आशा वरकरों और किरत आधिकारियों को शामिल किया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------