चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) New Lockdown Orders for Punjab पंजाब सरकार ने लॉकडाउन को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किये हैं। ये आदेश CM ने DGP को रैली और प्रोटेस्ट मीटिंग्स करते हुए कोविड नियमों की उल्लंघना करने वाले राजनीतिक नेताओं के चालान करने के निर्देश के दौरान दिए।
New Lockdown Orders for Punjab कोविड पॉजिटिविटी रेट के 0.4 तक गिरते ही पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीकेंड और नाइट कर्फ्यू हटाने के ऑर्डर दे दिए हैं। इसके साथ ही सोमवार से किसी भी तरह के कार्यक्रम में इंडोर में 100 और आउटडोर में 200 की गैदरिंग की अनुमति दे दी है। ये आदेश उन्होंने DGP को रैली और प्रोटेस्ट मीटिंग्स करते हुए कोविड नियमों की उल्लंघना करने वाले राजनीतिक नेताओं के चालान करने के निर्देश के दौरान दिए।
New Lockdown Orders for Punjab इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बार, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, स्पा, स्विमिंग पूल, जिम,मॉल, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सेस, म्यूजियम्स और जू खोलने के आदेश दे दिए हैं बशर्ते स्टाफ के सभी सदस्यों और विजिटर्स को वैक्सीन की कम-से-कम एक डोज लगी हो।
फिलहाल स्कूल बंद रहेंगे लेकिन कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स और अन्य सभी उच्च संस्थानों को इलाके का DC इस एक सर्टिफिकेट जमा करवा के खोल सकेंगे कि दो हफ्ते पहले टीचिंग, नॉन-टीचिंग स्टाफ और स्टूडेंट्स को वैक्सीन की कम-से-कम एक डोज लगी हो। रिस्ट्रिक्शंस को रिलैक्स करते हुए CM ने कहा कि मास्क का सख्ती से इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाए।
इस बारे में चर्चा करते हुए मुखयमंत्री ने कहा की कोविड के ताजा हालातों के बारे में 20 जुलाई को फिर से चर्चा की जाएगी। उन्होने कहा कि बंदिशों में छूट दी गई है पर मास्की का प्रयोग सख्ती से करवाया जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------