जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में रात्री कर्फ्यू का समय 9 बजे होने के शहर के बजारों को भी नियमों का पालन करना चहिए। अगर सरकार ने दुकाने बंद करने का समय 9 बजे कर दिया है तो सभी दुकानदारों को 8ः30 बजे तक दुकानें बंद कर दें ताकि सभी 9 बजे तक अपनें घर पहुंच जाएं।
डीजीपी पंजाब ने सभी जिलों के एसएसपी व कमिश्नरों से की वर्चुअल मीटींग
उक्त शब्द डीजीपी पंजाब ने सभी जिलों के एसएसपी व कमिश्नरों से वर्चुअल मीटींग कर कहे। इस मौके डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने कहा कि सरकार ने कोरोना प्रभावित जिलों में रात्री कर्फ्यू का समय रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर दिया है। अगर रात 9 बजे के बाद अगर कोई रैस्टोरेंट दुकान या कोई भी व्यापारिक संस्थान खुला रहता है तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाए।