New Cabinet Team of CM Channi
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : New Cabinet of CM Channi पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी अपने नए मंत्रीमंडल की घोषणा करने जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केबिनेट में 7 नए चहरे शामिल किए गए हैं। डॉ राज कुमार वेरका, कुलजीत नागरा, गुरकीरत कोटली, परगट सिंह, राजा ब़डिंग, राणा गुरजीत सिंह व संगत सिंह गिलजियां को कैबिनेट में शामिल किया गया हैं।
ये चहरे रहेंगे बरक़रार
बताया जा रहा है कि केबिनेट में कुछ पुराने चहरों को बरकरार रखा गया है। जिसमें ब्रहम महिंद्रा, तृप्त राजिंदर बाजवा, मनप्रीत बादल, रजिया सुलताना, भारत भुषण आशू, सुखविंदर सुख सरकारीया, अरुणा चौधरी व विजयइंद्र सिंगला शमिल हैं।
इस मंत्रियों की हुई छुट्टी
मिली जानकारी के अनुसार पाँच कैबिनेट मंत्रीयों की छुट्टी कर दी गई है। जिनमें राणा सोढी, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप विवाद में चर्चित रहे साधू सिंह धर्म सोत, सेहत मंत्री बलवीर सिद्धू, उध्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा व गुरप्रीत सिंह कांगड शामिल हैं।
हालाँकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कौन से मंत्री को कौनसा विभाग दिया गया है पर ऐसा मन जा रहा है कि सिद्धू के करीबी मंत्रियों को अहम् मंत्रालयों से नवाजा जा सकता है।
बतादें कि कैप्टन के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री बने चरणजीत चन्नी को गत दिवस कैबिनेट फाइनल करने दिल्ली बुलाया गया था। क्योंकि पंजाब में मंत्रियों के नाम फ़ाइनल नहीं हो पा रहे थे। नए मंत्रिमंडल में सिद्धू के करीबियों को जगह मिलने का मतलब है की पूरी कबिनेट के पीछे का खेल सिद्धू के दिमाग की ही उपज है।
यह भी पढ़ें : New Shock for Sidhu – नवजोत सिद्धू को झटका, सलाहकार डॉ. प्यारे लाल गर्ग ने दिया इस्तीफा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------