जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पिछले काफी समय से थाना डविजन नं 6 में अतिरिक्त एसएचओ के तौर पर तैनात पुलिस इंसपैक्टर अजैब सिंह को जालंधर के थाना कैंट में एसएचओ नियुक्त कर दिया गया है। मंगलवार को इंसपैक्टर अजैब सिंह ने पदभार गृहण कर लिया। इस अवसर पर पार्षद रोहन सहगल ने फूलों का गुलदस्ता दे कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नवनियुक्त एसएचओ ने कहा कि वह इलाके में किसी भी तरह के नजायज कारोबार को फलने-फूलने नहीं देंगें और वह इलाके के लोगों के सहायता के लिए हर समय तैयार है।
New SHO Appointed – इंसपैक्टर अजैब सिंह को बनाया गया कैंट का SHO
By Pardeep Verma1 Min Read