जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : महाशिवरात्री का पर्व अभी हाल ही में सन्पन हुआ है जिसकी खुशी भक्तों में अभी भी देखने को मिल रही है और भक्तों द्वारा भगवान भोने नाथ का आभार भक्तों की सेवा करके व लंगर लगा कर किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को गुड़ मंडी में सिंह ज्यूलर, रॉयल रिट्रीट रिजॉर्ट के मालिक राजु जी, लक्ष्य गुप्ता, प्रदीप गुप्ता व वरुण गुप्ता द्वारा लंगर लगाया गया। इस अवसर पर भक्तों को खुले दिल से भगवान भोले नाथ का प्रसाद बांटा गया।
Mahashivratri Langar – महाशिवरात्री के उपल्क्ष में लगाया लंगर
By Pardeep Verma1 Min Read