जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Neta Ji Dubai Connection : जालंधर सेंट्रल हलके के एक नेता जी का दुबई कनेक्शन आजकल चर्चा में है। अंदरखाते कनेक्शन जो मर्जी हो लेकिन बाहरखाते में कनेक्शन घूमने फिरने का ही नजर आता है। पहले बेटा और दामाद दुबई टूर पर जा आए और फिर कुड़म जी ने हाल ही हवाई जहाज के सफर का आनंद उठाते हुए दुबई की रेत की खाक छान ली। सबके दुबई से घूम आने के बाद अब नेता जी खुद फ्लाइट पकड़ने के मूड में हैं। मूड क्या तैयारी हो चुकी है बस बाय बाय कहना है। वैसे परिवार के साथ घूमने फिरने में किसी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जालंधर के पैसे को दुबई में निवेश करना वो गलत है।
यह भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों का चंडीगढ़ कूच, अंतरराज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी, कई रास्ते सील
Neta Ji Dubai Connection : अगर आप पंजाब को मुख्यमंत्री भगवंत मान के सपनों का रंगला पंजाब बनाना चाहते हैं तो आप दुबई के मनोरंजक स्थलों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की बजाय पंजाब के पर्यटन स्थलों को सोशल मीडिया पर वायरल करें। ताकि हमारे नेता परिवार के साथ पंजाब के पर्यटन स्थलों को प्रोत्साहित करेंगे तभी तो जनता भी प्रेरित होगी। अब नेता जी व उनके परिवारवाले खुद ही दुबई के होटलों, पर्यटन स्थलों को लोगों को दिखाते फिरेंगे तो फिर पंजाब की तरफ काैन देखेगा। वैसे नेता जी को उनके दुबई टूर की एडवांस्ड बधाई…
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------