जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी के समय भारत के लोगों को तंदरुस्त एंव सेहतमंद रखने हेतु हमारी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा फिट इंडिया मुहीम की शुरुआत की गई है। इस मुहीम के अंतर्गत पंजाब गर्ल्स बटालियन द्वारा फिट इंडिया रन की शुरुआत की गई है। इस मुहीम के द्वितीय चरण में एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वीमेन के एन. सी. सी. कैडेट्स ने ले3टिनेंट प्रिया महाजन के निर्देशन में सामाजिक दुरी बनाते हुए बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया एंव इसे पूरा किया। इस मुहीम का आयोजन केंद्र सरकार एंव खेल मंत्रालय के सामूहिक प्रयत्नों से ही किया जा रहा है। जिसका मु2य उद्देश्य, कोविड १९ के दौर में अपने आप को तंदरुस्त एंव तनाव रहित रखना है। एन. सी. सी. ग्रुप के जालंधर ग्रुप के हेडक्वार्टर के कमांडर ब्रिगेडियर आदित्य मदान एंव २पंजाब गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल नरेंद्र तुर ने बटालियन के अधीन आते सारे एन. सी. सी. कैडेट्स को इस मुहीम को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने कहा की फिट इंडिया रन केंद्र सरकार एंव खेल मंत्रालय की तरफ से उठाया यह कदम प्रशंसायोग्य है। जिसकी इस समय में विशेष आवश्यकता है। उन्होंने एन. सी. सी. इंचार्ज श्रीमती प्रिया महाजन के इन प्रयत्नों की प्रशंसा की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------