एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : National Press Day Celebrated : हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग की ओर से नेशनल प्रैस दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लेक्चर सीरीका का आयोजन किया गया जिनके माध्यम से छात्राओं को विभिन्न मीडिया के बारे में जानकारी दी गई। प्रात: के सेशन में टीवी न्यूका 18 के चीफ पत्रकार पंकज कपाही तथा हिंदुस्तान टाइमका चंडीगढ़ की सीनियर पत्रकार तनबीर धालीवाल बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Wine Training & Tasting Workshop : CT Group ने वाइन ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया
विभागाध्यक्षा रमा शर्मा ने उनका स्वागत किया। पंकज कपाही ने छात्राओं को लाइव रिर्पोटिंग के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि लाइव रिर्पोटिंग के लिए भाषा पर पकड़ होनी अति आवश्यक है। लाइव रिर्पोटर का आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। रिपोर्टर के लिए रिसर्च करना व अच्छी सामग्री पढऩा बहुत जरूरी है ताकि उसके ज्ञान का दायरा बढ़ सके। लाइव रिर्पोटर का अपना स्टाइल होना महत्त्वपूर्ण है। लाइव रिपोर्टिंग में मस्तिष्क का एक्टिव होना भी जरूरी है। तनवीर धालीवाल ने छात्राओं को प्रिंट मीडिया में रिपोर्टिंग के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि रिपोर्टिंग के क्षेत्र में स्वयं को सुनना बहुत जरूरी है।
National Press Day Celebrated : पोस्ट लंच सैशन में आडियो चस्का की डायरेक्टर निधि शर्मा ने ‘रेडियो : ए लाइव सोर्स ऑफ इन्फारमेशन’ विषय पर छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रेडियो में डिक्शन बहुत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न ब्रीदिंग अभ्यास भी करवाए। वॉयस ओवर आर्टिस्ट के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सभी को नेशनल प्रैस दिवस की बधाई दी तथा कहा कि प्रैस हमारे देश का शक्तिशाली स्तम्भ है जिसका सम्मान बहुत कारूरी है। उन्होंने विभागाध्यक्षा रमा शर्मा व प्रियंका जैन व प्रिया के प्रयास की सराहना की।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------