जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : National Overall General Championship : हंस राज महिला महाविद्यालय ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2022-23 की नेशनल ओवरआल जनरल चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर लिया है। इस जीत से यह बात स्पष्ट हो गई है कि कालेज टैलेंट को और तराशने, स्पोट्र्समैनशिप व छात्राओं के सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। कालेज न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलों व एक्सट्रा करीकुलर गतिविधियों में भी अग्रणी है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एचएमवी ने 29 खेलों में 14 स्वर्ण, 7 रजत व 8 कांस्य मैडल जीते। मैडलों की यह गिनती छात्राओं की निरंतर मेहनत को प्रदर्शित करती है। जिन्होंने अपने कोच के अनुसार ट्रेनिंग ली।
National Overall General Championship : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डीएवी कॉलेज प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान डॉ. पूनम सूरी, वाइस चांसलर जीएनडीयू डॉ. जसपाल सिंह व डायरेक्टर स्पोट्र्स जीएनडीयू डॉ. कंवर मनदीप सिंह ढिल्लों का धन्यवाद किया। वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह ने एचएमवी की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। इसके अतिरिक्त एचएमवी की 5 छात्राओं : हरमिलन, राधिका, सीन, कावेरी तथा मयूरी ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल एचएमवी बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। एचएमवी संस्थान छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए जाना जाता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने गर्व की अनुभूति करते हुए कहा कि एचएमवी आने वाली पीढिय़ों के लिए मिसाल कायम करेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------