जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : National Doctors Day, 1 जुलाई को देशभर में National Doctors Day मनाया जाता है। Corona Period में यह Special Day सभी Doctors और Health Workers को समर्पित है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। यह दिन जीवन की सेवा में डॉक्टरों की भूमिका और जिम्मेदारियों के प्रति ध्यान देने के लिए मनाया जाता है।
वीरवार Sarv Sewa Welfare Society की और से Society Head Sunil Kumar की अध्यक्षता में Ganga Orthocare के Dr. Piyush Sharma, सिविल अस्पताल करतारपुर के HMO Dr. Rajnish Kumar, डीएमसी हॉस्पिटल लुधियाना के डॉक्टर Pranjal Sharma,आईएमए जालंधर के जनरल सेक्रेटरी और ईएसआई हॉस्पिटल के एसएमओ Dr. Naresh Bathla,एसएमओ डॉक्टर Mrs. Vandana Dhir, Dr. Mrs. Parnika Sharma, Dr. Nishat Sagar, Jatin Homeopathy के Dr. Mrs Raman Sharma को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
National Doctors Day, इस मौके Society Member नितिन कुमार ऋषि, यश पाल, शिव भगत, संदीप कुमार लक्की, मोहिंदर पाल शर्मा, प्रदीप भगत और गौतम भगत मौजूद रहे।