जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Health Insurance Yojana : सरकार के प्रमुख प्रोगरामों को प्रभावशाली ढंग से लागू करते हुए जालंधर जिले ने Ayushman Bharat Sarbat Health Insurance Scheme के अंतर्गत 88.08% लाभपातरियों को कवर कर राज्य भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसमें लोगों को मानक health services प्रदान करने के उदेश्य से योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक registration और e-card बनाना शामिल थे।
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर, जालंधर DC Ghanshyam Thori ने बताया कि योजना के अंतर्गत योग्य लाभपातरी 5 लाख रुपए तक का cashless health लाभ ले सकते है। उन्होनें कहा कि जालंधर की तरफ से 2.62 लाख परिवार समूहों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 2.30 लाख registration और e-card बनाने के लिए पहले ही कवर किये जा चुके है। Ghanshyam Thori थोरी ने बताया कि जिले में अब तक 5.30 लाख व्यक्तिगत card बनाऐ जा चुके है।
Health Insurance Yojana : DC ने कहा कि यह कुल लाभपातरियों का लगभग 88.08% है। उन्होनें कहा कि जालंधर ने यह प्राप्ति कुछ ही महीनों में प्राप्त कर ली है। उन्होनें कहा कि दिसंबर महीने में कुल लाभपातरियों की प्रतिशता सिर्फ़ 46.13% थी, जिसमें सिर्फ़ 1.31 लाख परिवार शामिल थे, जिस कारण जालंधर राज्य में वें नंबर पर था।
DC ने कहा कि नए उत्साह और जोश के साथ इस योजना का अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने के निश्चय ने ज़िला प्रशासन को कुछ महीनें में ही पहला स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें इस प्राप्ति के लिए ज़िला प्रशासन की पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उन सभी की तरफ से सख़्त मेहनत और लगन का फल है। उन्होनें कहा कि सभी SMOs, BDPOs, CDPOs, SDMs, DPOs और अन्य सम्बन्धित विभागों की पूरी टीम के प्रयत्नों से ज़िला प्रशासन यह सम्मान प्राप्त करने के समर्थ बना है। DC ने लोगों को योजना अधीन अपना नाम दर्ज करवाने की अपील की ,जिससे सौ प्रतिशत लाभपातरियों को लाभ मिल सके।