एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Seminar on Video Broadcasting : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी मल्टीमीडिया विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व में वीडियो ब्राडकास्टिंग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बतौर रिसोर्स पर्सन इंजीनियर गरिमा बावा, सीनियर एंटरप्राइस इंजीनियर, एर्वटका माइक्रो सिस्टमका, कैनेडा उपस्थित थी। डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा ने उनका स्वागत किया तथा कहा कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य ऐसा मंच प्रदान करना है जहां इंडस्ट्री से प्रोफेशनल तथा छात्राएं सीधे तौर पर विचार-विमर्श कर सकें तथा छात्राओं को इंडस्ट्री की सभी तकनीकों व ट्रेंड्स का पता चल सके।
यह भी पढ़ें : Care for autism foundation : HMV के साइकोलॉजी विभाग की छात्राओं ने किया केयर फॉर आटिज़्म फाउंडेशन का दौरा
Seminar on Video Broadcasting : इंजीनियर गरिमा बावा ने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार न्यूका चैनल लाइव खबरों को ब्राडकास्ट करते हैं तथा उन्होंने युवाओं को इन तकनीकों का प्रयोग करके अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कैनेडा में लाइव ब्राडकास्टिंग के लिए प्रयोग होने वाली तकनीक का प्रयोग भी करके दिखाया। उन्होंने सीएनबीसी टीवी 18 के साधारण ग्राफिक प्रैक्टिकल कार्य करवाया। उन्होंने छात्राओं को स्टार्ट अप की भी जानकारी दी। छात्राओं ने उनसे प्रश्न भी पूछे। वेबीनार कोआर्डिनेटर आशीष चड्ढा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की। मंच संचालन ऋषभ धीर ने किया। इस अवसर पर विभाग से प्रभजीत कौर व सोनाली भी उपस्थित थे।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------