जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Medical Cards for Employees : रेलवे की तरफ से अपने सभी Officers, Employees और Pensioners के साथ-साथ उनके आश्रितों को Umid Medical Identity के माध्यम से चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। इस कार्ड की मदद से Card Holders को Indian Railways के सभी Hospitals एवं Railways द्वारा मान्यता प्राप्त सभी Private Hospitals में चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें : System Changes From September 2021 – आज से होने जा रहे है ये 10 बड़े बदलाव, सीधा जेब पर बढ़ेगा बोझ
फिरोजपुर मंडल के Retired Employees, Dependents Pensioners की सुविधा के लिए Umid Medical Card Registration एवं Document Upload हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ऐसे Retired Employee जिन्होंने अभी तक उम्मीद Portal umid.digitalir.in पर Registration एवं Document Upload नहीं किया है अथवा जिनको Umid Medical Card बनाने में परेशानी आ रही है। उन सबकी सहायता हेतु फिरोजपुर मंडल की तरफ से मंडल के 8 जगहों पर Umid Medical Card Camp सितम्बर महीने के 7 से 9, 14 से 16, 21 से 23 और 28 से 30 सितंबर तक सुबह 10:30 से सायं 4:30 बजे आयोजित किया जाएगा। इन कैंपों में पहुंचकर लोग फायदा उठा सकते हैं।
Medical Cards for Employees : यह कैंप फिरोजपुर में मंडल Railway Manager Office तथा जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पठानकोट, पालमपुर, जम्मूतवी एवं बड़गाम में मुख्य हित निरीक्षक के कार्यालयों में आयोजित किया जाएगा। सभी Retired Employee अपने साथ मूल Document के साथ-साथ इसकी छायाप्रति तथा पीपीओ, एक Color Passport Size Photograph, बैंक द्वारा जारी Bank Pension Slip, Old Medical Card, कोई एक Identity Card आदि लेकर आना सभी के लिए अनिवार्य है। ताकि उन्हें Card बनाने में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत ना आए जिससे भविष्य में उन्हें चिकित्सा लाभ भी सुगमता से मिलता रहे।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------