मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में सप्ताहिक श्रृंखलाबद्ध दिव्य हवन यज्ञ सम्पन्न
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Maa Bagulamukhi Dham Hawan :- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में सप्ताहिक श्रृंखलाबद्ध दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन विधिवत रुप से मंदिर परिसर में किया गया। सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान नरेंद्र कुमार मैहरा से सपरिवार पंचोपचार पूजन षोढषोपचार पूजन नवग्रह पूजन उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई। पंजाब के पहले मां बगलामुखी जी के मंदिर मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने दिव्य हवन यज्ञ पर आए हुए मां भक्तों को भगवान की भक्ति का ब्याखान किया कि जीवन में यदि भगवान की भक्ति है तो जीवन में सर्वकल्याण है, जो कहते हैं कि कल भक्ति करेंगे तो कल कभी नहीं आता, इसलिए जो करना है आज ही कर लें, यही बुद्धिमानी हैं।
उन्होंने मां भक्तों पर सुमुधर भजनों की वर्षा करते हुए कहा कि भगवान का नाम बार-बार सुनने से ही प्रेम जाग्रत होगा और जीवन धन्य होता। अनेक जन्मों के पुण्य से ही भगवान के नाम का सिमरन करने का सौभाग्य मिलता है। उन्होंने कहा कि जिंदगी छोटी नहीं हैं, हम जीना ही देर से शुरू करते हैं। माया विचित्र है, इसको दूर करने के लिए भगवान की शरण लो, कर्मभूमि में फल के लिए श्रम करना ही पड़ेगा।
इस अवसर पर राकेश प्रभाकर, सांई मधु शाह,रजेश महाजन, अमरजीत सिंह,दिशांत शर्मा, अमरेंद्र कुमार शर्मा,नवदीप,उदय, अजीत कुमार, निर्मल शर्मा, बावा खन्ना, विनोद खन्ना, मुन्ना , वरुण, किवींन शर्मा, नवीन जी, राकेश,विनू थापर, मनीष शर्मा, गुरप्रीत सिंह,सुक्खा अमनदीपसिंह ,अमरजीत सिंह, अवतार सैनी, गौरी केतन शर्मा, अभिलक्षय चुघ, सरोज बाला, बिल्ला, प्रवीण,भुवन,राज, प्रदीप , सुधीर,अशोक कुमार,सुरेन्द्र सिंह बावा , रिंकू सैनी,दीपक , प्रिंस, सुनील जग्गी, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रवीण,राजू, वरुण,दीलीप,लवली, लक्की, विरेंद्र शर्मा,संजय, शाम,रोहित, दीपक , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला,जगदीश, पप्पू, ठाकुर बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे। हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------