एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : M.A. Sem III Student Top : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की एम.ए. (जर्नलिज्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन) सेमेस्टर तीन की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल कर कालेज का नाम रौशन किया है। कु. प्रिया ने 400 में से 372 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. मोनिका ने 366 अंकों से चौथा स्थान, कु. सपना तिवारी ने 363 अंकों से छठा स्थान तथा कु. सिमरन ने 361 अंकों से सातवां स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें : SD College Students Performance – SD कॉलेज के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की छात्राओं ने दिया शानदार प्रदर्शन
M.A. Sem III Student Top : प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने छात्राओं तथा विभागाध्यक्षा श्रीमती रमा शर्मा को बधाई दी तथा छात्राओं के मंगल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सुश्री प्रियंका जैन व सुश्री भावना भी उपस्थित थे।